OTHERS
राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने शहर के स्टेशन रोड कोइरपुरवा स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रावास में साफ सफाई की उचित व्यवस्था एवं छात्रावास परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।







वही उन्होंने कहा की विभागीय निर्देशानुसार बच्चों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं ससमय बच्चो को उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने वहां उपस्थित छात्रों से बात की एवं उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित पदाधिकारी को अन्य आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।


