OTHERS
डीएम की उपस्थिति में 4532.137 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बक्सर अनुमंडल एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडो में जप्त (विभिन्न थानों से संबंधित) लगभग 4532.137 लीटर शराब (देशी एवं अंग्रेजी) का विनष्टीकरण कराया गया।
जिसमें से इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत 14.580 लीटर, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 275.740 लीटर, औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 71.337 लीटर एवं उत्पाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 4170.480 लीटर जप्त शराब का विनष्टिकरण कराया गया।

