अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस माँ हॉस्पिटल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट का हुआ भव्य शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के सोहनीपट्टी बस स्टैंड के समीप गुरुवार को माँ हॉस्पिटल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन प्रांत वैदिक प्रमुख (दक्षिण बिहार) राष्ट्रीय स्वयं सेवक उपेंद्र भाई त्यागी ने फीता काटकर किया। मौके पर अस्पताल के निदेशक सुनील कुमार मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया। वही उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि टूना जी पांडे पूर्व एमएलसी के अलावा शिवांग विजय सिंह, संतोष पांडेय, संजीव कुमार, मनोरंजन पांडेय, अजीत पाठक, राहुल पाठक, आदित्य कुमार, रंजीत चौधरी, सत्येंद्र चौबे, अखिलेश चौबे, आनंद बहादुर राय, सरोज मिश्रा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।











15 जेनरल बेड के अलावा 2 आईसीयू बेड के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ओटी की सुविधा : डॉ राजेश
अस्पताल के प्रधान चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह (बीएएमएस) ने बतया की हमारे यहाँ नार्मल डिलीवरी, सभी प्रकार के रोगों का इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। वही उन्होंने बताया की वर्तमान में 15 जेनरल बेड के अलावा 2 आईसीयू बेड के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ओटी, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, पैथोलेब के साथ 24 घंटा इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगा। वही डॉ राजेश ने बताया की चिकित्स्कों में डॉ श्रीकांत कुमार सर्जन (एमबीबीएस), शिशु रोग विशेषज्ञ डा अमित कुमार, महिला चिकित्सक परामिता दत्ता (एमबीबीएस) सेवा देश रहे है। वही भविष्य में न्यूरो स्पेस्लिस्ट चिकित्सक भी अस्पताल में सेवा देंगे।


