डीआईजी नवीन चंद्र झा पहुंचे बक्सर, थानेदारों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बक्सर जिला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में चल रही ट्रेनिंग का निरीक्षण किया और जिले भर के थानेदारों के साथ बैठक की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी बक्सर पहुंचते ही सबसे पहले पुलिस लाइन गए। वहां उन्होंने पुलिस वालों की चल रही ट्रेनिंग के संबंध में आवश्यक पूछताछ की। वहां से वे पुलिस ऑफिस पहुंचे और जिले भर के थानेदारों के साथ बैठक की। डीआईजी जिला पुलिस के काम-काज से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने मातहतों को निष्ठा से अपना काम पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं। शराबबंदी पर विशेष फोकस रखने का निर्देश दिया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी ने कहा कि बक्सर पुलिस बेहतर कर रही है। अपराध पर नियंत्रण करने में पुलिस अफसर कामयाब हुए हैं। आपराधिक घटनाओं का उदभेदन भी हुआ है। शराब के मामले में भी पुलिस का काम-काज संतोषप्रद है। इसके पहले डीआईजी को सलामी दी गई।

