जिस राज्य में गाय, ब्राम्हण और संत दुखी हो उस राजा की कीर्ति नष्ट हो जाती है : गंगापुत्र




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत पिपराढ़ गांव में चल रहे चातुर्मास यज्ञ के दौरान शनिवार को भागवत कथा सुनाते हुए गंगापुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी ने कहा की जिस राजा के राज्य में गाय दुखी हो, ब्राम्हण और संत दुखी हो उस राजा की कीर्ति आयु तेज नष्ट हो जाता है। जब परीक्षित ने देखा एक बैल के तीन पैर कटे हुए है, एक पैर बचा हुआ है और उसे भी एक कला मलेक्ष राजा उस पैर को भी तलवार से काट रहा था। बैल धर्म था ऐसे धर्म के 39 लक्षण थे लेकिन खत्म होते होते चार रहे। कलयुग में चार, सत्य, तप, दया और दान में से एक रहा दान, उसे भी काट रहा था। परीक्षित ने देखते ही फटकारा हमारे राज्य में बैल के ऊपर प्रहार करने वाले को मैं जिंदा नही छोडूंगा। इतना सुनते ही कलयुग चरण में गिर पड़ा। परीक्षित ने कहा चले जाओ हमारे राज्य से, कलयुग ने कहा कहां जाए जिधर जाते है तीर धनुष लिए आप खड़े रहते हो तब चार स्थान दिए।

