चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में व्यवसायियों की समस्याओं पर हुई चर्चा




न्यूज विजन | बक्सर
मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक नगर के स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने किया जबकि बतौर मुख्य अतिथि बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के भूतपूर्व अध्यक्ष व्यास मुनि ओझा उपस्थित रहे।
व्यवसायियों को संबोधित करते हुए व्यासमुनी ओझा ने चैंबर ऑफ कॉमर्स की उपलब्धियों और कार्यकलापों व अधिकारों को बताया। साथ ही राज्य स्तर पर बक्सर जिला के व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिए। वही जिला अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि जिले के व्यवसायियों के हर सुझाव व शिकायत को सुनने का आश्वासन दिया। साथ ही किसी व्यवसाई को किसी प्रकार की सहायता की जरूरत हम समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा व रवि निर्मल, सचिव दौलतचंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल के अलावा पंकज मानसिंहका, अशोक कुमार जायसवाल, अनिल मानसिहका, बृजकिशोर सिंह, अशोक कुमार, विनय कुमार, दीपक अग्रवाल, दिलशाद हुसैन, हरि आलम, गोपाल जी, रोहतास गोयल, काकू, मोहन केसरी, मुन्ना केसरी, पारस, बृजेश केसरी, राजेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में धन्यवाद का ज्ञापन दौलतचंद्र गुप्ता ने किया।

