गॉव से पासपोर्ट बनवाने बक्सर आये तीन दोस्त पहुंच गये गंगा स्नान दो की डूबने से मौत, तीसरा चिल्लाता रहा नहीं आये बचाव में लोग
जिला के कोरान सराय थाना क्षेत्र के नावाडीह गॉव थे तीनो दोस्त




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से पासपोर्ट बनाने बक्सर आये दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। जिसमें एक का शव बरामद हुआ और दूसरे की तलाश जारी है। मौके पर सदर अंचलाधिकारी ज्योत्स्ना निधि, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार के साथ बचाव दल की टीम पहुंची हुयी है और खोजबीन जारी है। घटना के बाद गॉव में कोहराम मच गया।

