गायों की देखरेख के लिए विहिप ने आदर्श गौशाला को ग्यारह हजार राशि का चेक प्रदान किया गया




न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार को विहिप जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र, प्रांत मंत्री संजय राय, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की सहमति पर जिले के सभी दायित्व धारी कार्यकर्ताओ के समर्थन से जिले के इकलौता गौशाला स्टेशन रोड महाराजा पेट्रोल पंप के निकट आदर्श गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गायों के देख रेख कर रहे ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रोहतास गोयल को ग्यारह हजार रुपया का चेक समाज द्वारा संग्रहित धर्म रक्षा निधि से समर्पित किया गया।
परिषद् द्वारा जिले के सभी सहृदय सनातन धर्मियों से आह्वान किया गया कि अपनी क्षमता अनुसार उपरोक्त गौशाला को सहयोग राशि देते रहे जिससे सनातन धर्म जागृत रहे क्योंकि गाय ही सनातन धर्म है। मौके पर विहिप के नगर अध्यक्ष अवधेश पांडे, विनोद उपाध्याय, संतोष ओझा, सुशील राय, परशुराम पांडे, प्रांत के सह सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक, संघ के जिला सह शारीरिक प्रमुख अविनाश कुमार वर्मा, जयशंकर राय, आनंद पांडे, मधुसूदन मिश्र, विजय राजभर, अमित, मंगल पाठक मौजूद रहें।

