खेत में काम कर रहे व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत मशहरिया गांव में एक खेत में काम करनेवाले मजदूर को करंट लगने से मौत हो गई। युवक खेत में कुदाल लेकर काम करने गया था। ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के मांसहरिया गांव के नागा मुसहर के पुत्र 26 वर्षीय राजेश मुसहर घर से कुदाल लेकर खेतों में काम करने के लिए गया था। बुधवार की शाम खेत की मेड़ों को मजबूत कर रहा था। खेत पटवन के लिए धारा प्रवाहित तार खेत के पास में ही बिछाया गया था।जिसकी चपेट में काम करने के दौरान मजदूर आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास खेतो से गुजर रहे किसानो ने देखा गया तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा बिजली सप्लाई बंद करा मजदूर को खेत से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मुरार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद द्वारा बताया गया की मजदूर की जान पटवन के लिए बिछाए गए तार के कारण गई है। पीड़ित परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने पर आगे की करवाई करेगी।









