खेत घूमने जा रहे किसान को अज्ञात अपराधियो ने मारी गोली, सदर अस्पताल में इलाजरत




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव में रविवार की सुबह खेत घूमने जा रहे किसान को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जहां से ग्रामीणों द्वारा जख्मी किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के डेहरी गांव का रहने वाला स्वर्गीय महंत राय के 45 वर्षीय पुत्र चंदन राय रविवार की सुबह खेत घूमने के लिए जा रहे थे तभी नागेंद्र हाई स्कूल के समीप एक बाइक पर तीन अपराधियों ने पीछे से आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिसमें गोली उनके बाएं हाथ में जा लगी और वह वहीं पर गिर गए। कुछ समझ पाए तब तक वहां से अपराधी अपने अपाची बाइक लेकर वहां से फरार हो गए। वही चंदन राय के परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में पिछले दो घंटा से पहुंचे हुए हैं इलाज चल रहा है। इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि एक व्यक्ति को खेत जाने के क्रम में गोली लगी है। जख्मी के बयान के आधार पर जांच चल रही है।









