खलासी मोहल्ला अवैध बुच्चड़खाना से मुक्त कराया गया 75 से अधिक गाय व बछड़ा




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के खलासी मोहल्ला में चल रहे अवैध बूचड़खाने से लगभग 75 से ज्यादा गाय व बछड़े एसडीओ के नेतृत्व में मुुक्त करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को सूचना मिली थी की खलासी मोहल्ला में अवैध रूप से कसाई खाना चल रहा है। जिसके बाद एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की गई। इस दौरान पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया। और एक एक करके कुल नौ घरों से लगभग 75 से भी ज्यादा गाय और बछड़ा बरामद किया गया। जिन्हे आदर्श गौशाला ले जाया गया।
वही अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस कुकृत्य में शामिल लोगो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान डीएसपी गोरख राम, पशु क्रूरता निरीक्षक दीपक कुमार, नगर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।

