OTHERS
कायस्थ परिवार ने रामचंद्र लाल के 23 वी पुण्यतिथि पर गरीबों व असहायो के बीच भोजन वितरण




न्यूज विजन । बक्सर
कायस्थ परिवार के बैनर तले कायस्थ परिवार के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव के पितामह सवर्गीय रामचंद्र लाल मानस अध्यक्ष के 23 वीं पुण्यतिथि पर पुत्र संजय कुमार सिन्हा बिक्रमगंज के द्वारा कायस्थ परिवार के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, मदन मोहन श्रीवास्तव, सुनील प्रसाद सिन्हा, किरण सिन्हा, सविता सिन्हा, पवन राजा, सुनंद, राहुल, ज्ञानवी, आर्यन रंजन, सुमति एव अन्य सदस्यगणों के द्वारा गरीब, असहाय लोगों को भोजन का पैकेट एव प्रसाद वितरण शहर के श्री नाथ बाबा मंदिर के आसपास मे सोमवार को संध्या 5 बजे किया गया |

