कथा सुनने से भगवान से प्रेम संसार से वैराग्य हो जाता है : श्यामचरण दास




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नवरात्रि के मौके पर शहर के नया बाजार आश्रम में श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत राजाराम शरण दास जी महाराज के देखरेख में अनंत श्री विभूषित श्री नारायण दास भक्ति माली मामा जी महाराज के शिष्य व पौत्र श्याम चरण दास द्वारा नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है।








कथा के दूसरे दिन व्यास जी ने कहा जैसे परीक्षित जी को सातवें दिन सर्प दंशन का श्राप मिलता है ठीक उसी प्रकार हम लोगों के पास भी सात ही दिन सात बार होते हैं परीक्षित जी को तो यह पता है आज से सातवें दिन हमलोगों को तो यह भी नहीं पता कि आज पहली है या सातवां श्री सुखदेव जी कहते हैं परीक्षित सावधानी से सुनो सावधानतया श्रुणु कलयुग के प्रभाव से बचाना है तो एकमात्र साधन भगवन्नमय एवं कथा। कथा सुनने से भगवान से प्रेम संसार से वैराग्य हो जाता है। कथा को जीवन में बनाना चाहिए “कथा मात्रैक जीवनह” भगवान सबका योग्य नियम ध्यान रखते हैं अनंत जन्मों के भाग्योदय होता है तब सत्संग की प्राप्ति होती है। वही सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज ने बतया की आगामी 10 दिसंबर से शुरू होने वाले श्री सीताराम राम विवाह महोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है।

