एम वी कॉलेज में छात्र नेता और प्रभारी प्राचार्य के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
दोनो पक्षों ने प्राथमिकी के लिए नगर थाना में दिया आवेदन




न्यूज विजन। बक्सर
शहर के एम वी कॉलेज में उस समय अफरा तफरी मच गया जब प्रभारी प्राचार्य डा भरत चौबे और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि यादव के बीच मारपीट हो गया। जिसमे छात्र और शिक्षक मिलकर लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र नेता रवि यादव और तुषार विजेता किसी छात्र के नामांकन के लिए राजनीत विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अवधेश के पास गए। जिसपर उन्होंने कागजात की जांच के बाद बोले की कागजात अधूरा है इसको कंप्लीट करके लाइए अथवा प्राचार्य से अप्रूव करवा कर लाइए। जिस पर विभागाध्यक्ष से बहस हो गया और पुनः प्रभारी प्राचार्य भरत चौबे के पास नामांकन फार्म पर सिग्नेचर करवाने के लिए पहुंचे तभी तब उन्होंने कागजात पूर्ण की बात कहे। जिसपर तुषार विजेता और रवि यादव ने विरोध किया। जिसपर डा चौबे ने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और बोला चिन्मय जी दरवाजा बंद कीजिए इसी बात पर छात्र नेता भड़क गए और प्रो भरत का मोबाइल छीन लिए जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच मारपीट आरंभ हो गया। वही कॉलेज के अन्य स्टॉफ और प्रो मिलकर तुषार और रवि की पिटाई करने लगे जिसपर इन दोनो के साथ और दो छात्र नेता मिलकर डा भरत चौबे और प्रो अवधेश और प्रो रवि की जमकर पिटाई कर दिए। घटना के बाद दोनो पक्ष नगर थाना पहुंच अपना अपना आवेदन दिए है। जिसपर नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने कहा कि दोनों पक्षों को तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है जांच किया जा रहा है।

