अश्वमेघ की रजत जयंती में जन जन की भागीदारी को लेकर गायत्री शक्तिपीठ में गोष्ठी आयोजित




न्यूज़ विज़न । बक्सर
मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ में जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें पटना जोन प्रभारी अरविंद जी, उपजोन प्रभारी लाल बाबू सिंह, युवा प्रांतीय प्रभारी मनीष, ज्ञान प्रकाश, प्रिंस की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान पटना मे आयोजित अश्वमेघ की रजत जयंती में जन जन की भागीदारी को सुनिश्चित करने एवं अंशदान पर चर्चा किया गया।








बक्सर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रामानंद तिवारी ने कहा कि 251 कुंडिया यज्ञ में भाग लेने वाले सभी परिजन बक्सर से चावल का ही प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्री तिवारी ने बताया कि यज्ञ में बक्सर जिला से 200 क्विंटल चावल का संकल्प लिया गया। जिसमे डुमराव प्रखंड से 43 क्विंटल, सिमरी प्रखंड 36 क्विंटल, ब्रह्मपुर 24 क्विंटल, इटाढ़ी 6 क्विंटल, राजपुर 21 क्विंटल, चौसा प्रखंड 10 क्विंटल एवं बक्सर नगर एवं प्रखंड 60 क्विंटल गोष्ठी का सहयोग करेंगे। गोष्ठी में चंदन मिश्रा, नरेंद्र राय, रविंद्र राय, जितेंद्र राय, उमेश गुप्ता, सच्चिदानंद भगत, त्रिलोकी शुक्ला, विद्यापति राय, राकेश शुक्ला, प्रकाश पांडे, रणविजय जी एवं अनेकों भाई बहनों ने भाग लिया।

