अल्पावास गृह में रह रही नाबालिक की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
जांच के दौरान गर्वापात की दवा खाने की वजह से बिगड़ी है तबियत




न्यूज विजन । बक्सर
बक्सर जिले के अल्पवास गृह में पिछले 5 जून से रह रही एक किशोरी को जहरीला पदार्थ खाने की सूचना प्रशासन को जैसा ही मिला आनन फानन में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा और प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशफाक अंसारी अल्पावास गृह पहुंचे और हर बिंदुओं पर जांच की गई। इसके पूर्व अल्पावास गृह कर्मियों द्वारा पेट में दर्द होने पर सदर बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
जांच के पश्चात एसडीओ ने बताया कि कुछ दिन पहले अल्पावास गृह आई एक नाबालिक लड़की की तबियत खराब होने की सूचना मिली जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आधार पर हर विंदुओ पर जांच की जा रहीं है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना 3 तारीख को अल्पावास गृह लाया जहां से पांच तारीख को लड़की का बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके आदेश पर मेडिकल कराने के पश्चात ही अल्पावास गृह को सौंपा गया था। अल्पावास गृह के सचिव से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची 27 तारीख को रोहतास जिले के चेनारी में गर्भपात की दवा खाई थी। जिसके बाद आज बच्ची के पेट में दर्द हुआ जिसपर हमलोगो ने सदर अस्पताल ले गए थे। जहां जांच में भी पाया गया कि गर्भपात की दवा खाने से बच्चा खराब हो गया और उसका कुछ अंश पेट में रह जाने से पेट में दर्द उठा है।

