OTHERS
अभियान के तहत एमपी हाई स्कूल में रोटरी क्लब ने किया पौधरोपण




न्यूज विजन । बक्सर
रोटरी बक्सर द्वारा सत्र 23-24 में एक हजार पौधे लगाकर सुरक्षित करने के अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के एमपी उच्च विद्यालय, परिसर में पौधरोपण किया गया। रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय मिश्रा ने कहा कि रोटरी बक्सर द्वारा ऐसे स्कूलों में जहां पौधों को सुरक्षित रखा जा सकें, वैसे स्थानों पर पौधरोपण कराया जाना है, जो अभियान लगातार सितंबर माह के अंत तक चलेगा। शुक्रवार के इस अभियान में पंद्रह नीम और अशोक के पौधे लगाए गए। मौके पर दीपक अग्रवाल, मनोज वर्मा, अनिल मानसिंहका, सतेंद्र सिंह, कृष्णानंद सिंह, गोपाल केशरी, मनीष पांडेय, रामाशंकर सिंह, अरुण सिंह, विवेक वर्मा, कुमार सागर, डा० विशाल तिवारी एवं रोट्रेक्ट से अनूप, सागर, सूरज, राज, इत्यादि उपस्थित रहें।

