अपने वादे पर खरा उतर रही है बिहार सरकार, अब तक लगभग पांच लाख बेरोजगारों को दे चुकी है नौकरी : राजद जिला प्रवक्ता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पक्का वादा अडिग इरादा, पूर्ण प्रण पूर्ण संकल्प के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है उक्त बातें रविवार को जिला राजद कार्यालय में प्रदेश द्वारा घोषित प्रेस वार्ता के दौरान राजद की जिला प्रवक्ता आनंद रंजना ने कहा। उन्होंने कहा की जब से बिहार में नीतीश तेजस्वी की सरकार आयी है रोजगार ही रोजगार लायी है।








आनंद रंजन ने कहा की महागठबंधन की सरकार महज डेढ़ वर्षो में पांच लाख से अधिक नौकरी दे चुकी है, हमारे नेता 2020 में विधान सभा चुनाव के दौरान वादा किये थे हमारी सरकार बनी तो दस लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे लेकिन आपको बता दे की केंद्र सरकार लोगो को बेरोजगार बना रही है लेकिन हमारे नेता आनेवाले दो वर्षो में दस लाख से भी अधिक बेरोजगार युवाओ को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा की हमारी सरकार गृह विभाग में हजारों पुलिस कर्मियों की बहाली, अन्य विभागों में लाखों पदों पर नियोजन अभियान और प्रक्रिया जारी है। वही हाल में साढ़े चल लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया गया।



वही जिला राजद प्रवक्ता विनोद यादव ने कहा की बिहार में अनुसूचित जाति /जनजाति, पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 75 प्रतिशत का आरक्षण लागु किया है। वही देश में पहली बार बिहार प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई गयी। इसके अलावा तालीमी मरकज, शिक्षा मित्र, और टोला सेवकों का मानदेय दुगुना किया गया। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का मानदेय बढ़ाया गया। पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया। वही उन्होंने कहा की बिहार सरकार का किया हुआ वादा पूरा करते देख अन्य राज्य भी अपनी योजना बना रहे है। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, राजद झुग्गी झोपडी के प्रदेश नेता संतोष भारती समेत अन्य मौजूद रहे।

