अपने पिताजी स्वर्गीय बासुदेव सिंह की पुण्यतिथि पर ओम जी यादव ने गरीबों को कराया भोजन व कम्बल का किया वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नया बाजार निवासी समाजसेवी ओम जी यादव ने अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय बासुदेव सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर गरीब असहाय जरूरतमंद लोगो के बीच अपने युवा साथियों के साथ भोजन और कम्बल वितरण कर मनाया।








ओम जी यादव ने गुरुवार को सर्वप्रथम अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर नया बाजार निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया। इस दौरान उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात अपने साथी मित्रों के साथ शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में असहाय गरीबो को भोजन कराया जिसके बाद जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किये। इस दौरान ओम जी यादव ने कहा की पिताजी को सच्ची श्रद्धांजलि गरीबो की सेवा कर देते है। प्रत्येक वर्ष असहायों को भोजन करवाने के साथ जरुरत मंदो को वस्त्र या कम्बल वितरण कर करते है। मौके पर शेखर कुमार, प्रतिक सिंह, छोटू सिंह, राघव राय, खालिद फरीदी, बली कुमार, राजा पहवा, दिनेश जयसवाल, रामाशंकर कुशवाहा, राजेश, जयप्रकाश कुशवाह, रवि वर्मा, मुकेश, रिंकू यादव, गुड्डा जी, अभिलेख राय समेत साथी शामिल रहे।

