मातृत्व दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन ने किया विधवा माताओं का किया भव्य सम्मान, पौधा भेंटकर जताया स्नेह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मातृत्व दिवस के उपरांत साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लगभग 100 विधवा माताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी माताओं को प्रतीक स्वरूप एक-एक पौधा भेंट कर उन्हें समाज की जड़ों के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने भावनाओं और सेवा के भाव को एक नई ऊंचाई दी।







डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि यह सेवा कार्य पिछले 10 वर्षों से लगातार जारी है, जिसमें हर महीने की 11 और 12 तारीख को इन माताओं को राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। यह प्रयास विधवा माताओं के जीवन को सहारा देने और उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करता है। कोरोना काल से पहले ही इन माताओं की उपस्थिति इस सेवा की विश्वसनीयता को दर्शाती है। सुगैया देवी ने भावुक होकर कहा, “जब मेरा कोई नहीं था, तब भी साबित खिदमत फाउंडेशन हमारे लिए था। राशन और दवा दोनों मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”

डॉ. दिलशाद ने समाज में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा, “आज के समय में जब विधवाएं आश्रमों में अकेली जीवन बिता रही हैं, यह सोचने का विषय है। हमें समाज को और अधिक संवेदनशील बनाना होगा।” इस स्वागत समारोह में रुखसाना जैद, रुक्मणी, दमिया, निभा, राकेश, नाजिया, अंजलि, सुमित्रा, अंजू, सलीमन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, उमाशंकर, साबित रोहतास्वी, विकास ठाकुर जैसे सहयोगी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।यह आयोजन न केवल मातृत्व का सम्मान था, बल्कि समाज को जागरूक करने की एक मिसाल भी बना।

