जीविशा की शानदार सफलता : पहले ही प्रयास में NEET में 99.715 पर्सेंटाइल, बनीं परिवार और शहर की शान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चीनी मिल मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार एवं त्रिलोचना देवी की पुत्री जीविशा कुमारी ने NEET 2025 परीक्षा में 99.715 पर्सेंटाइल प्राप्त कर न सिर्फ क्वालीफाई किया, बल्कि पूरे जिले का नाम भी रोशन कर दिया। उनकी ऑल इंडिया रैंक 6063 और OBC कैटेगरी रैंक 2438 रही है। जीविशा की यह सफलता इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह उन्होंने पहले ही प्रयास में हासिल की है। उनके पिता प्रदीप कुमार सोहाव प्रखंड में पदस्थापित हैं, जबकि माँ त्रिलोचना देवी, भांवरकोल प्रखंड में शिक्षिका हैं। दोनों माता-पिता नौकरी के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई में पूरी रुचि लेते हैं और उन्हें हरसंभव सहयोग देते हैं।






पढ़ाई का सफर:
जीविशा की प्रारंभिक शिक्षा शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल, बक्सर से हुई जहां उन्होंने पाँचवीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने सीएचएस, बनारस से 2023 में मैट्रिक पास किया और फिर एम. एन. बी. इंटर कॉलेज, मंगला भवानी से 2025 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। NEET की तैयारी के लिए जीविशा ने आकाश इंस्टीट्यूट, दिल्ली की ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया और घर पर ही पढ़ाई करते हुए यह बेहतरीन परिणाम हासिल किया।

सफलता का मंत्र:
जीविशा बताती हैं, “मोबाइल का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए किया, distractions से दूर रही और शुरू से ही एक लक्ष्य तय कर मेहनत की।”
अन्य विद्यार्थियों के लिए उनका स्पष्ट संदेश है :-
“अगर लक्ष्य साफ हो और मेहनत सच्चे मन से की जाए, तो सफलता निश्चित है।”
परिवार की प्रेरणा:
जीविशा का छोटा भाई आरुष सिंह भी एक प्रतिभाशाली छात्र है और वर्तमान में कैम्ब्रिज स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ रहा है। जीविशा की सफलता से पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है। उनके पिता को जानने वाले विजय कुमार दुबे, संध्या कुमारी, अखिलेश कुमार, प्रियंका कुमारी समेत शिक्षक समुदाय और मोहल्ले के लोग लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं। यह सफलता उन तमाम छात्रों के लिए एक उदाहरण है जो सीमित संसाधनों में भी लगन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का सपना देखते हैं। जीविशा कुमारी जैसे विद्यार्थियों की मेहनत और सफलता न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह बताती है कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता।

