नाबालिक से दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज



न्यूज़ विज़न। बक्सर
काेरान सराय थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित झाेपड़ी में साे रही एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले काे लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद महिला थाना पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच करा रही है। वहीं आराेपी के गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार काे काेरान सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची अपनी झाेपड़ी में साे रही थी। उसी दाैरान उसके ही गांव के एक शादीशुदा युवक माैके पर पहुंच गया। युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना काे अंजाम देकर भाग निकला। नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनाें काे दी। परिजनाें ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस काे दी। स्थानीय पुलिस ने पीड़िता काे महिला थाना भेज दिया। महिला थाना ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




पीड़िता ने मामले काे लेकर गांव के ही रंगलाल पत्थरकट 40 वर्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जाता है आराेपी पहले से ही शादीशुदा है। महिला थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आराेपी की गिरफ्तारी काे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

