आर.के. ज्वेलर्स की डिजिटल पहल : लॉन्च हुआ “Rk. Gold App”, अब घर बैठे खरीदें सोना-चांदी
ग्राहकों को मिला भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, पहले 100 ग्राहकों को मिला 100 मिलीग्राम गोल्ड



न्यूज़ विज़न। बक्सर
त्योहारी माहौल में जहां पूरा शहर धनतेरस और दीपावली की तैयारियों में व्यस्त है, वहीं यमुना चौक स्थित आर.के. ज्वेलर्स (राजकिशोर गोल्ड ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी और आधुनिक सुविधा की शुरुआत की है। रविवार को सुबह 11 बजे आर.के. ज्वेलर्स की ओर से “ Rk. Gold App ” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस एप के माध्यम से अब ग्राहक घर बैठे ही सोना-चांदी की खरीददारी और निवेश कर सकेंगे।








उद्घाटन समारोह के दौरान आर.के. ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर विनय कुमार ने बताया कि डिजिटल युग में यह पहल ग्राहकों को सुरक्षित और पारदर्शी निवेश का अनुभव देगी। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा अपने ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता दी है। ‘ Rk. Gold App ’ के माध्यम से अब हर वर्ग का व्यक्ति घर बैठे आसानी से सोना-चांदी खरीद सकेगा और निवेश भी कर पाएगा। यह न सिर्फ आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक है बल्कि धार्मिक मान्यता से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर पहले 100 ग्राहकों को 100 मिलीग्राम गोल्ड देकर सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया।




विनय कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सोना-चांदी के दामों में निरंतर वृद्धि हुई है, जिससे निवेशकों को अच्छा लाभ मिला है। ऐसे में अब इस एप के जरिये लोग अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकेंगे और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकेंगे। धनतेरस और दीपावली जैसे शुभ अवसर पर आर.के. ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर और उपहार योजनाएं भी शुरू की हैं। दुकान पर ग्राहकों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे त्योहारी रौनक और बढ़ गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी हनुमान अग्रवाल, नंदकुमार तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने आर.के. ज्वेलर्स की इस पहल की सराहना की और इसे डिजिटल इंडिया की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। धनतेरस और दीपावली पर आर.के. ज्वेलर्स का वादा “हर ग्राहक तक भरोसा और सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य” त्योहारी सीजन में आर.के. ज्वेलर्स ने यह संदेश दिया है कि परंपरा और आधुनिकता का संगम ही आज के समय की असली जरूरत है। “ Rk. Gold App ” इसी सोच की मिसाल है, जो ग्राहकों को पारदर्शी, सुरक्षित और आसान खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा।

