OTHERS

स्वतंत्रता दिवस एवं शहीद दिवस की तैयारी के मद्देनजर डीएम, एसपी ने की बैठक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 के सफल आयोजन के संबंध में समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में बैठक की गई। जिसमें उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस आयोजन से संबंधित अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया।

 

बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि 15 अगस्त को किला मैदान में एवं 16 अगस्त को शहीद पार्क डुमराँव में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, कवलदह पार्क अंतर्गत कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुलिस लाईन में झंडोतोलन के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की जाती है। अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल डुमरांव में 16 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे। सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने-अपने कार्यालय में झंडोतोलन का स्थल निर्धारित करते हुए झंडोतोलन हेतु कर्मी को प्राधिकृत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा एक-एक महादलित टोलें में झंडोतोलन किया जायेगा। जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि महादलित टोला की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि अधिक वर्षापात को देखेते हुए किला मैदान में सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 15 अगस्त के पूर्व रात्रि में सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी निर्धारित रूट में लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच (बक्सर), अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button