जन्माष्टमी पर राधा कृष्णमय हुआ शहर का रेडिएंट स्कूल, सभी बच्चे राधा कृष्ण के वेश में पहुंचे थे स्कूल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के वीर कुंवर सिंह कालोनी स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम उप प्रधानाचार्य श्यामली सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण के परिधान में सजधज कर आए थे। और सभी शिक्षिकाओ ने क्लास रूम को सुसज्जित ढंग से सजाकर बच्चो के बीच राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति किया।








विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा की बच्चे भगवान का स्वरूप होते है। वही भगवान श्रीकृष्ण का बचपन बहुत ही नटखट रहा। प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने कहा की बच्चों का राधा कृष्ण का स्वरूप देख लगता है की हम लोग मथुरा वृंदावन आ गए हो क्योंकि जन्माष्टमी पर वहां के हर बच्चे राधा कृष्ण के स्वरूप में दिखते है। उपप्रधानाचार्य श्यामली सिंह ने इस दौरान सबको मिठाई खिला कर अपनी खुशी को जाहिर किया।



कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण के रूप में शामिल बच्चे आराध्या, रितु, वंशिका, आन्वी, शांभवी, आदर्श, आरव, साक्षी, सिद्धी रानी, श्रेयानवी, सूर्या, लक्ष्मी, तुलसी, दृश्या, अंशिका, अब्या, अर्पित समेत अन्य बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम में शामिल रघुनाथ शर्मा, प्रभाकर मिश्रा, चन्दन सिंह, रवि, संतोष शुक्ला, अनिल उपाध्याय, श्रीराम, राहुल, गौरव, संतोष, पुष्पा शर्मा, रेखा तिवारी, विभा सिंह, सोनी सिंह , पलक, प्रतीक्षा, तनु, अंजली प्रज्ञा, गायत्री आदि शिक्षक शामिल रहे।

