POLITICS

सरकार में भागीदारी से ही समाज का विकास का रास्ता खुलता है : मुकुल आनंद

जिला सम्मलेन में राजनितिक हिस्सेदारी के लिए विश्वकर्मा समाज ने उठाई आवाज

न्यूज़ विज़न । बक्सर
भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा एक दिवसीय जिला सम्मेलन रविवार को जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर के शिव विमला मैरेज हॉल में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष कलक्टर शर्मा तथा संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचदेव आनंद विश्वकर्मा के द्वारा इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा के भजन को समर्पित कर किया गया।

सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता है। विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को अब नौकरी और रोजगार चाहिए। विश्वकर्मा समाज के युवा डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनना चाहते है। समाज के लोग जब तक एमपी, एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज की अधिकार का हनन होते रहेगा। सरकार में भागीदारी से ही समाज का विकास का रास्ता खुलता है। मुकुल आनंद ने कहा जिसकी 2 प्रतिशत आबादी है उन्हें सत्ता में आजादी से लेकर अब तक सम्मान मिल रहा है। जबकि हम विश्वकर्मा समाज किसी का भेदभाव नहीं करते है, सबका सम्मान करते है और विश्वकर्मा समाज की आबादी 10 से 12 प्रतिशत है फिर भी सत्ता में हमें जगह नहीं मिल रहा है। अब विश्वकर्मा समाज इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। जो पार्टी विश्वकर्मा समाज को चार लोकसभा एवं बीस विधानसभा का टिकट देगी विश्वकर्मा समाज उन्हें वोट देने की काम करेगी। फरवरी माह में गांधी मैदान में समाज की रैली होगी उसमे राजनीतिक पार्टी की घोषणा होगी। मेरे मांगो पर राजनीतिक पार्टी खड़ा नहीं उतरती है तो अपनी पार्टी से पूरे बिहार में उम्मीदवार उतारने का काम करेंगे। राजनीतिक भागीदारी ही नहीं अब सत्ता का संघर्ष होगा।

महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का सामाजिक ढांचे का निर्माण में अहम भूमिका शुरू से रहा है। हमारा समाज तकनीक में अव्वल रहा है। हम सब के लिए प्रयोग होते है फिर भी आजादी से अब तक हम उपेक्षित है। अब हम उपेक्षित नही रह सकते है। अब आर पार की लड़ाई होगी। हमें केवल जागृत होने की जरूरत है। अध्यक्षीय संबोधन में कलक्टर शर्मा ने कहा अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नही होंगे। अध्यक्ष का जब भी आह्वान होगा चाहे कृष्ण मेमोरियल हॉल भरने को है चाहे गांधी मैदान हो पूरी ताकत लगा देंगे।
सांमेलन में युवा नेता सतीश शर्मा, प्रोफेसर बी के शर्मा, पटना जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, प्रदेश सचिव गणेश मिस्त्री, भोजपुर जिला अध्यक्ष अमीरचंद शर्मा, भोजपुर उपाध्यक्ष अजय शर्मा, बिंदेश्वरी शर्मा, बक्सर जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना शर्मा, जिला सचिव सुरेंद्र शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज से जुड़े हजारों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button