एनएचएम संविदा कर्मियों ने हड़ताल के 28 वें दिन निकाला कैंडल मार्च




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एनएचएम संविदा कर्मियों हड़ताल के 28 वें दिन गुरुवार की शाम जिले की संविदा कर्मियों एएनएम, जीएनएम महासंघ गोपगुट के बैनर तले नगर के मुनिब चौक भगत पार्क में कैंडल जलाकर अपनी मांगों समर्थन में जमकर नारेबाजी की। संविदा कर्मियों ने इन्कलाब जिन्दाबाद, संविदा एनएचएम कर्मी एएनएम जीएनएम सीएचओ जिन्दाबाद हमारी मागें पूरी हो। फेस अटेंडेट बंद करो, समान काम का समान वेतन देना होगा। “हम भारत के नारी है, और बडी चिंगारी हैं” इस प्रकार से भगत चौक से कैंडल मार्च करते हुए पी.पी. रोड हुए पुलिस चौकी पर समाप्त हुआ।















कैंडल मार्च में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के लवकुश जी एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला के जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद सिंह, चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार रजक एवं संविदा एएनएम सचिव सरिता कुमारी, अध्यक्ष ममता कुमारी, संध्या कुमारी, लवली कुमारी, ललिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी एवं अन्य मौजूद रही।

