लालू प्रसाद के करीबी शंभू यादव के 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पहले लालू प्रसाद यादव के बॉडीगॉर्ड हुआ करते थे, आज है करोड़ों के मालिक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने बुधवार को अहले सुबह से रेड शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे भारी संख्या में केंद्रीय बलों के नेतृत्व में ईडी की टीम ने उनके पैतृक आवास चक्की स्थित उनके फ्लोर मिल सहित कुल 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी अभियान चला रही है।








छापेमारी में उनके रिश्तेदारों तथा करीबियों के ठिकाने भी शामिल है। जानकारी के अनुसार चक्की के साथ ही बिहटा, पटना आवास, खरहाटांड़ नया भोजपुर तथा बक्सर के जासो रोड में समेत कुल 13 जगह पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। हालांकि, ईडी के अधिकारी अभी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। बता दे की शंभू यादव ब्रह्मपुर विधानसभा से पिछली दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। उन्हें लालू परिवार का बेहद कर भी माना जाता है। जानकारी के अनुसार जिस वक्त लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाला का मामला शुरू हुआ था उसे समय तक यह उनके बाड़ी गार्ड रहे हैं। एक मामूली से सिपाही से करोड़ो रुपए के फ्लोर मिल, होटल समेत अकूत संपत्ति अर्जित करने की सूचना प्रवर्तन निदेशालय को मिली थी। इसी के आलोक में ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। छापेमारी शुरू होते ही राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा तेज हो गई है।



