मिट्टी में दबकर दो सगी बहनें समेत चार बच्चियों की मौत, एक घायल
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेंजा गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेंजा गांव में मिट्टी से दबकर चार बच्चियों की मौत हो गयी वही एक गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज चल रहा है। मौके पर राजपुर थाना पहुंच घटना की जांच में जुट गयी है। और प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दिया है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरेंजा गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास एक पुराने मिट्टी के टीला था जिसके निचे लगभग आधा दर्जन की संख्या में बच्चियां मिट्टी काट रही थी। इसी दौरान टीला भरभराकर गिर गया। जिसमें दबकर चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चो हल्ला करने पर आसपास के लोगो ने पहुंचा मलबा हटा सभी को बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचा जहां चार बच्चियों की मौत को पुष्टि कर दी गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बताया गया की मिट्टी का टीला बहुत पुराना था।जिसके नीचे मिट्टी खोदने से वह खतरनाक हो गया था। आज भी पांच बच्चियां मिट्टी लाने के लिए गई थी। मृत बच्चियों में दो सगी बहनें थी।



परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृत बच्चियो में नयनतारा कुमारी 11 वर्ष , शालिनी कुमारी 8वर्ष, पिता श्याम नारायण गांव सरेजा, शिवानी कुमारी, 6 वर्ष पिता रमेश राम,संजू कुमारी 11 वर्ष पिता टिंकू राम वही घायल बच्ची करिश्मा पिता रामचंद्र 10 वर्ष घायल है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पीडिया में घर की सफाई और लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी।
मौके पर पहुंचे राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सरेंजा में पांच बच्चियां गांव के स्कूल के समीप मिट्टी के बड़े टीला से खुदाई कर रही थी इसी दौरान मिट्टी का टीला उनलोगों के ऊपर गिर गया जिसमे चार की दबने से मौत हो गयी है जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज चल रहा है। वही बताया की चौसा बीडीओ और सीओ से वार्ता हुयी है। प्रशासनिक प्रावधान के अनुसार परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा। वही घटना की जाँच किया जा रहा है।

