29 जुन को सुबह 5 बजे से अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात हो जायेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
बकरीद को लेकर डीएम ने की संयुक्त ब्रीफिंग, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा ईद-उल-जोहा के विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर अवस्थित सभाकक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थान 29 जुन को प्रातः 05:00 बजे से 30 जुन तक स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बनें रहेंगे तथा सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव को निदेश दिया गया कि अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर आश्वस्त हो लें कि 29 जुन को प्रातः 05:00 बजे से डयूटी समाप्ति तक सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने स्थान पर पहुँच चुके है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर अपने-अपने नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र में मस्जिदों एवं ईदगाहों पर साफ-सफाई समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर /डुमराव एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर मस्जिदों एवं ईदगाहों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 29.06.2023 को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके तारों की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमराँव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला अस्पताल बक्सर एवं अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव में एम्बुलेंस तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे। ईद उल जोहा (बकरीद) के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है। ईद उल जोहा (बकरीद) के विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत है। जिसका दूरभाष संख्या 06183-22333 है।
अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। सभी थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि अपने स्तर से संवेदनशील स्थलों पर चौकीदार, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे। ईद उल जोहा (बकरीद) के अवसर पर उक्त तिथि को विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में बक्सर अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 9431800090) तथा डुमराँव अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9431800091) अपने-अपने अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। किसी प्रकार की आसूचना प्राप्त होने पर वे जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर को इसके संबंध में अपने मंतव्य सहित जानकारी देंगे एवं आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।उक्त तिथि को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर (मो0 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो0 9431800092) रहेंगे। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु 99 स्टैटिक को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 25 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 9 सुरक्षित दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।









