26 नवम्बर को न्याय यात्रा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सफल बनाने को लेकर पंच सरपंच संघ ने किया बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अपनी ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक सदर प्रखंड स्थित कल्याण भवन के सभागार में आयोजित किया गया।










बैठक के दौरान संघ के 11 सूत्री मांगों के समर्थन में 26 नवंबर को नगर भवन में आयोजित न्याय यात्रा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। सरकार द्वारा 2006 में ग्राम कचहरी की स्थापना की गई परंतु अभीतक ग्राम कचहरी को संसाधन विहीन रखा गया है। बावजूद ग्राम कचहरियों द्वारा सरकार के द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वाहन बखूबी किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सदर प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश चौबे, मनोज कुमार दुबे, वीर बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, चौसा प्रखंड अध्यक्ष शारदा देवी, शिवराज सिंह, संत ओझा, बंटी सिंह, अशोक शाह, मुन्ना माली, चिंतानंद राम, जितेंद्र सिंह, शिव शंकर राय आदि सरपंच उपस्थित रहे।

