22वी जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में जिले की प्रियांशु ने कांस्य और अमृत ने जीता स्वर्ण पदक




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 6 अगस्त से 11 अगस्त तक 22वी जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसका उदघाट्न बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के कुल 33 राज्यों से लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में बक्सर जिला से कुल 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे दो खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया। जिसमें महिला वर्ग में अंडर 48 के.जी. में प्रियांशु कुमारी को कांस्य पदक एवं पुरुष वर्ग में अंडर 80 केजी में अमृत कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इन दोनों खिलाड़ियों का तीसरी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करते हुए दोनों को मेडल प्राप्त हुआ है। इन दोनों के सफलता पर बिहार वुशु संघ के महासचिव सुमन कुमारी मिश्रा एवं बक्सर वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह संघ के महासचिव मुकेश कुमार संघ के उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिन्हा संघ के संयुक्त सचिव रामरतन पाठक विवेक कुमार और जिला के समस्त राष्ट्रीय वुशु खिलाडियों ने बधाई दिए हैं।

