OTHERS

कांग्रेस किसान नेता स्व. बबन ओझा की 14 वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गॉव गड़हिया में मनाई गयी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के गड़हिया गॉव में डॉक्टर सत्येंद्र ओझा के निवास स्थल पर किसान कांग्रेस नेता स्वर्गीय बबन ओझा तैके 14 वीं पुण्यतिथि पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । मौके पर कई दलों के नेता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के तहत शनिवार की  दोपहर 12:00 बजे उनकी तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे एवं संचालन का कार्य कांग्रेस कमेटी के पूर्व लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय ओझा ने किया। मौके पर डॉक्टर मनोज पांडे ने कहा कि किसान कांग्रेस नेता बबन ओझा एक कर्मठ एवं सजग नागरिक होने के साथ-साथ किसानों की अगुवाई करने में अक्सर दल और विचारधारा से ऊपर उठकर मानवता के स्तर पर उन्होंने किसानों के साथ साथ कदम में कदम मिलाया था और देश की प्रगति के लिए हमेशा तत्परता प्रदर्शित की थी वह एक सच्चे वह चेतन शील किसान थे।

 

वही कार्यक्रम में शामिल साथी राजेश कुमार शर्मा ने कुमार नयन की  गजल जो “खुद को हरा सके वह मेरे साथ चले  जो मुझे दीये जला सके वह मेरे साथ चले ” कौन कहता है फरिश्ता बनकर जीने के लिए आदमी है हम तो हम में आदमी जिंदा रहे। पढ़कर उपस्थित लोगों को खूब आकर्षित किया। कार्यक्रम में वही युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने स्वर्गीय बबन ओझा को व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

मौके पर क्रॉनिकल इंस्टीट्यूट पटना के निर्देशक कुमार विजय सिंह, निलांबुज द्विवेदी उर्फ़  बच्चन जी, ग्राम सभा अध्यक्ष अमर ओझा, शशि भूषण पाठक, मनोज उपाध्याय, दीपक तिवारी, दीपक सिंह, विकास सिंह, महेंद्र चौबे, हरेराम यादव, मारकंडे शुक्ला, नित्यानंद पांडे, विमलेश सिंह, दुर्गेश तिवारी, हीरामन पासवान, राजपुर के पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, धीरज मिश्रा, कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडे, लल्लन मिश्रा, रालोसपा नेता राम आशीष कुशवाहा, निहाल खान, हसन खान, एनाम खान, सत्येंद्र यादव, मनोज पांडे, अमर ओझा, अरविंद पांडे, लक्ष्मण उपाध्याय समेत सैकड़ो नेता कार्यकर्ता व सामजसेवी उपस्थित होकर बबन ओझा को श्रद्धांजलि दिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button