शाहाबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति द्वारा खेल के दूसरे दिन रस्सी खींच एवं दंगल प्रतियोगिता आयोजित
दंगल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों का लगा जमावड़ा, आकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्राओं के बीच रस्सी खींच प्रतियोगिता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के दलसागर खेल मैदान में पांच दिवसीय खेल के दूसरे दिन शाहाबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति के द्वारा खेल मैदान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने किया जबकि संचालन रजनीकांत चौबे ने द्वारा किया गया।








गुरुवार को सुबह 9 बजे से आकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट बक्सर के सेवा संगम GNM 22-25 GNM 23-26 BSN के छात्रों ने रस्सी खींच प्रतियोगिता में भाग लिया। GNM 23-26 BSN नर्सिंग के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें GNM 23-26 के छात्राएं विजयी हुई। वही द्वितीय पाली में दंगल प्रतियोगिता हुई जिसमें राष्ट्रीय पहलवान शमशेर सिंह चकिया उत्तर प्रदेश, मृत्युंजय राष्ट्रीय पहलवान मुगलसराय, चंदन चंदौली, सूरज बनारस, सत्येंद्र कुमार बिहार कुमार, राजेश्वरी एवं गुडन चौसा के राज्य स्तरीय पहलवान में कड़ी मुकाबला हुई। दंगल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पहलवानों को आने से शाहाबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति का कार्यक्रम सफल हुआ। दंगल कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर नगर परिषद के अध्यक्ष कमरुन निशा ने किया।



वही कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि मिथिलेश तिवारी एवं गंगा समग्र दक्षिण बिहार के संयोजक और भाजपा नेता शंभू नाथ पांडे, कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडेय, जन सुराज नेता बजरंगी मिश्रा, भाजपा नेता अमित पांडे, धनजी पांडे एवं राम प्रसन्न द्विवेदी एवं इस क्षेत्र की ग्रामीण जनता शामिल हुए। वही कल शुक्रवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र एवं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बीच फुटबॉल मैच होगा।

