OTHERS

हेरिटेज स्कूल के संस्थापक स्व. दिलीप पाठक की दूसरी पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

रक्तवीर सम्मान से प्रियेश कुमार और बजरंगी मिश्रा, जीवनदात्री सम्मान से वर्षा पांडेय व प्रेरक पशु प्रहरी सम्मान से स्नेक मैन हरिओम चौबे को किया गया सम्मानित 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर एवं श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल सोसायटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी के मुख्य न्यासी स्व. दिलीप कुमार पाठक की द्वितीय पुण्यतिथि सह सम्मान समारोह  स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, एसडीएम बक्सर धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, कर्तव्य निष्ठ समाजसेवी मिथिलेश पाठक, प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपक पांडेय, नेशनल लाइफ कोच वर्षा पांडेय, विद्वान अधिवक्ता राहुल आनंद उपाध्याय, डॉ० श्रीनिवास चतुर्वेदी, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी, कवी श्रीभगवान पांडेय ‘निराश’, भाजयूमो के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय एवं समाजसेवी अभिनन्दन की उपस्थिति रही।

 

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ औपचारिक रूप से स्व० दिलीप पाठक के प्रतिमा पर माल्यार्पण व् पुष्प अर्पण के पश्चात पौधा रोपण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। वही विद्यालय प्रबंधन ने समाज के जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रियेश कुमार और बजरंगी मिश्रा को रक्तवीर सम्मान, जीवनदात्री सम्मान के रूप में वर्षा पांडेय, स्नेक मैन के नाम से मशहूर हरिओम चौबे को प्रेरक पशु प्रहरी सम्मान एवं रोटी बैंक समूह को अन्नदाता सम्मान से नवाजा गया। इसी समारोह में दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट “प्रतिस्पर्धा 2023” के विविध खेलों के विजेता व् उपविजेताओं को पदक और ट्रॉफी आगत अतिथियों के हांथो देकर प्रोत्साहित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक डॉ० प्रदीप पाठक एवं उप प्राचार्य पुष्पेंदु कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

संस्थापक का सपना हेरिटेज विद्यालय के शिक्षण स्तर को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाना ही मेरे लिए सच्ची श्रद्धांजलि : प्रदीप पाठक 

वही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ0 प्रदीप पाठक ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष स्व. दिलीप कुमार पाठक के जीवनमृत की एक झांकी मौखिक रूप से पेश करते हुए उपस्थित जनसमूह को यह विश्वास दिलाया कि स्व0 दिलीप कुमार पाठक जी के सपनों का हेरिटेज विद्यालय बनाने में वो अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे तथा भविष्य में हेरिटेज विद्यालय क शिक्षण स्तर को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाने को कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम के क्रम में स्व. पाठक से जुड़े उनके मित्रों, अनुजों एवं समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपने संस्मरण साझा करते हुए स्व. पाठक को एक अजातशत्रु  एवं स्वप्नद्रष्टा कहते हुए उनके प्रति अपनी सादर आदरांजली पेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button