हेरिटेज स्कूल की सृष्टि राज्य स्तरीय पैनकेक सिलट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम किया रौशन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
अरवल में कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगित में एक नवंबर को पैनकेक सिलट चैंपियनशिप में शहर के अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल की सातवीं वर्ग की छात्रा सृष्टि ने स्वर्ण पदक जीतकर लगातार दूसरी बार अपने जिला समेत स्कूल का नाम रौशन किया है।








लक्ष्य के प्रति एकाग्र समर्पण सफलता की एकमात्र कुंजी है : प्रदीप पाठक


बिहार अरवल जिला में आयोजित हैंड टू हैंड की बिहार राज्य जूनियर एंड सब जूनियर कैटेगरी में सृष्टि ने गोल्ड-मेडल जीतकर एक मिसाल कायम किया है। हेरिटेज विद्यालय की इस चैंपियन छात्रा को सम्मानित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ० प्रदीप पाठक, ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति एकाग्र समर्पण सफलता की एकमात्र कुंजी है। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को आह्वान करते हुए कहा कि जो भी करें उसमें अपना शतप्रतिशत दें जैसा कि सृष्टि ने किया है। सृष्टि, ने 30 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 को नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट, जो कोलू यूनिवर्सिटी, सिरसा, हरयाणा में भी स्वर्ण पदक जीता था। सृष्टि का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनना, यह बताता है कि सृष्टि, की तरह ही लक्ष्य केंद्रित कर पढ़ाई या खेल में भाग लेने पर सफलता चरण चूमेगी।

