हिट एंड रन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ठप रहा बसों का परिचालन, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां




न्यूज़ विज़न। बक्सर
हिट एंड रन कानून को लेकर जिलेभर ड्राइवरों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा जिसको लेकर चालकों के संगठन के निर्देश के तहत यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रहा। ट्रक एवं बस के ड्राइवर पूरी तरह से वाहनों के स्टेयरिंग को लॉक कर दिया है। जिससे जिले में संचालित यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है।








ड्राइवरों के हड़ताल से जिले एवं नेशनल हाइवे पर भी सन्नाटा पसरा रहा। नये नियम से ड्राइवरों में काफी आक्रोश दिखा। इसको लेकर जिले के ड्राइवर चक्का जाम कर दिये है। मंगलवार को भी वाहनों के संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। ड्राइवरों ने विरोध जताते हुए सिंडिकेट पर टायर जलाकर आगजनी करने के साथ ही सडक को जाम कर दिया। जहां पुलिस के द्वारा ड्राइवरों को समझाबुझा कर सडक को खाली कराकर यातायात व्यवस्था सुचारू संचालित कराया। ड्राइवरों के हडताल के कारण आवश्यक लोग रिर्जव ऑटो का सहारा ले रहे है। यात्री बसों के संचालन नहीं होने से ऑटो चालकों की बल्ले बल्ले हो गई है. वे मजबूर यात्रियों से मनमानी किराया की वसूली कर रहे है। जिला मुख्यालय के बस अड्डा से विभिन्न जगहों के लिए कुल 100 की संख्या में बसों का संचालन होता है। जिसके संचालन नहीं होने से जय प्रकाश नारायण बस अड्डा पूरी तरह वीरान पड गया है। यात्रियों के सहारे चलने वाले नास्ता, पानी एवं चाय की दुकानें भी बंद हो गई है। बसों एवं ट्रकों के संचालन नहीं होने से जिले के सडके भी वीरान पड गई है। इस दौरान सभी बसें यत्र-तत्र खडी हो गई है। झारखंड, बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश जाने वाली बसें जय प्रकाश नारायण बस अड्डा पर खडी हो गई है। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित बस अड्डा से रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोलकत्ता के साथ उत्तर प्रदेश के मउ एवं बलिया तक की वाहनें प्रभावित है। जहां जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।



ड्राइवरों के हड़ताल से बसों के संचालन नहीं होने से जहां एक तरफ यात्रियों की परेशानी बढ गई है। वही इससे सम्बंधित ब्विभिन्न छोटे बड़े बस स्टैंडो में यात्रियों के भरोसे चल रही नाश्ता पानी के दुकानदारों की कमाई पूरी तरह ठप हो गयी है। जिससे उनके घरों में परेशानिया बढ़ गयी है।

