OTHERS

स्टेशन रोड में कूड़े का ढ़ेर और कोइरपुरवा में भूमिगत वाटर सप्लाई पाइप की स्थित देख ईओ ने किया शो काज

वार्ड 19, 20 के निरीक्षण के क्रम में पाई खामियां दुरुस्त करने का सख्त निर्देश

न्यूज विजन | बक्सर
नगर परिषद क्षेत्र के दो वार्डों का निरीक्षण प्रति दिन किया जा रहा है। इसमें साफ-सफाई के अलावा अवैध कब्जा, नल जल योजना की स्थिति, नाली-गली की स्थिति व जल निकासी का जायजा लिया जा रहा है। वहीं निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में पार्षद व वार्ड की जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही निदान निकालने को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण अभियान की कड़ी में शुक्रवार को नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा व ईओ प्रेम स्वरूपम ने वार्ड संख्या 19 और 20 का जायजा लिया। दिन के करीब 8.30 बजे मुख्य पार्षद, ईओ व अन्य कर्मी कवलदह पोखर के पास पहुंचे और वहीं से निरीक्षण का दौर शुरू हुआ।

स्टेशन रोड में निरीक्षण करती नप अध्यक्षा व ईओ
कवलदह पोखर के पास सड़क पर दिखा कचरा का अंबार
वार्ड नंबर 20 स्थित कवलदह पोखरा के पास सड़क पर पड़े कचरा को देख ईओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने वहां से तत्काल कचरा हटाने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यकारी सफाई एजेंसी पर शोकाज किया। उन्होंने मौके पर उक्त स्थल से कचरा डंप हटाने व प्राइमरी स्टोर नहीं करने का निर्देश दिया। वार्ड पार्षद सुड्‌डु ने मुख्य पार्षद व ईओ को वार्ड का भ्रमण कराते हुए नाले की बदहाल स्थिति, जलजमाव के कारण और कथित लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जा आदि के बारे में जानकारी दी।

नल-जल का भूमिगत पाइप के लिकेज को दुरूस्त करने का दिया निर्देश
वहीं वार्ड नंबर 19 में भ्रमण के दौरान सबसे पहले डॉ महेंद्र प्रसाद के नर्सिंग होम जाने वाले रास्ते का निरीक्षण किया गया। वहां पर कई जगहों पर नल-जल के भूमिगत पाइप से लीकेज देखा गया। वार्ड पार्षद हिटलर सिंह ने बताया कि पानी चालू होते ही पूरा रास्ता पानी से भर जाता है। समस्या के निदान के लिए गड़ीखाना स्थित जलमीनार कार्यालय के कर्मी पर शोकाज करते हुए फटे पाइप को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं दूधपोखरी कब्रिस्तान के पास टुटी हुई सड़क और नाले की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही कब्रिस्तान के पास पोखरे का निरीक्षण करते हुए जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया गया ताकि पोखरा के पास अवैध कब्जा को हटाया जा सके। मौके पर मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, सफाई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, नवीन पांडेय समेत अन्य नप के कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button