सूर्य आपसे इतनी दूर है कि आप छू भी नहीं सकते, सबमें प्रविष्ट होते हुए भी सूर्य नारायण सबसे परे हैं : श्याम चरण दास जी




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नगर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में पूज्य महंत श्री राजारमशरण दास जी महाराज के देखरेख में नवरात्री के मौके पर चल रहे भागवत कथा के तीसरे दिन अनंत श्री विभूषित श्री नारायण दास भक्ति माली मामा जी महाराज के शिष्य श्याम चरण दास जी के द्वारा कथा का अमृत पान कराया गया।
कथा के दौरान उन्होंने कहा एक आंगन में सैकड़ो घड़े में पानी भरकर रख दें फिर उसमें झांक कर देखें तो आपको प्रत्येक घड़े में सूर्य नारायण का प्रतिबिंब दिखाई पड़ेगा, लेकिन क्या आप सूर्य नारायण को पकड़ लेंगे नहीं
। इसी प्रकार वे परमात्मा सबमें समाए हुए भी हैं और सबके शुभ अशुभ इत्यादि से परे भी हैं श्री भागवत जी के 10 लक्षणों का वर्णन सुनते हुए उन्होंने कहा की श्री कपिल देव भगवान के द्वारा दिए हुए उपदेश साधु वेश वाचक नहीं अपितु गुण वाचक है। नवरात्र के अवसर पर आयोजित होने वाले होने वाले श्रीमद् भागवत कथा का दूर-दूर से लोग आकर आनंद ले रहे हैं। वही पूज्य महंत श्री राजारमशरण दास जी ने बताया इस इस वर्ष महोत्सव में मलूक पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री राजेंद्र दास जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा हम लोगों को सुनने का अवसर प्राप्त होगा। वही श्री सीताराम विवाह महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है।









