सीओ के साथ अपर समाहर्ता ने की बैठक, सप्ताह में तीन दिन शिविर लगा मामलों का निष्पादन का दिया निर्देश
आरटीपीएस काउंटर का सीओ करते रहे मॉनिटर, दलाल या बिचौलिया पकडे जाये तो करें एफआईआर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को अपर समाहर्ता अनुपम सिंह की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारियों एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिसमे विभागीय निर्देश के आलोक में सभी हल्का में तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया गया।








कैम्प के दौरान पूर्व से सृजित जमाबंदी में छूटे हुए खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान को अद्यतन करने, पारिवारिक बंटवारा हेतु वंशावली बनाने का कार्य हेतु आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। इस शिविर में रैयत उपस्थित होकर निम्न साक्ष्य के साथ आवेदन दे सकते है। जिसमे मृत जमाबंदी रैयत की वंशावली, आपसी खानगी बंटवारा, ऑनलाइन जमाबंदी में खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान की प्रविष्टि एवं छुट्टी हुई जमाबंदी की प्रविष्टि, फटी हुई जमाबंदी के पुर्नसृजन।


सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तीनों दिन शिविर में हल्का कर्मचारी उपस्थित रहेंगे एवं इसका अधिक से अधिक माईकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाय। भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमराँव को शिविर का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारियों को आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया। कोई भी बिचौलिया या दलाल औचक छापेमारी में पकड़े जाते है तो तुरंत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर स्वयं ही आवेदन देंगे। किसी अन्य के माध्यम से दिया गया आवेदन नहीं लिया जाएगा। बैठक में सभी अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर/डुमराँव उपस्थित रहे।

