POLITICS

सिमरी प्रमुख प्रियंका पाठक और उप प्रमुख चंदन कुंवर की सरकार गिरी

न्यूज विजन। बक्सर
मंगलवार को जिले के सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराया गया। जिसमे दोनों पर ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। इस दौरान प्रखंड के कुल 29 में से 20 पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे। प्रमुख प्रियंका पाठक व उप प्रमुख चंदन कुंवर पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 20 बीडीसी सदस्य मतविभाजन में शामिल हुए, जिसमें 19 मत वैध पाए गए तथा एक मत रद्द घोषित किया गया। सभी मत अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में थे।

 

करीब तीन दो महीने से सिमरी प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बीडीसी सह पूर्व प्रमुख सत्यनारायण दूबे की पत्नी सुशीला देवी के नेतृत्व में लाया गया था। लेकिन अवश्विस प्रस्ताव आते ही प्रमुख प्रियंका पाठक ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाई थी। वहां से कुछ दिनों तक स्टे लगा था। लेकिन, स्टे हटते ही बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने 27 फरवरी को मतविभाजन की तिथि तय की। निर्धारित तिथि पर सुशीला देवी के नेतृत्व में कुल 20 सदस्य मतविभाजन को पहुंचे। इस दौरान बीडीओ के अलावे डुमरांव डीसीएलआर मो. शहजाद अहमद के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। अविश्वास प्रस्ताव तथा पंचायत समिति के पूर्व की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन काफी मुश्तैद था। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। हालांकि प्रमुख व उप प्रमुख के समर्थक गायब रहे। जिस कारण किसी तरह की टकराव कइी नौबत नहीं आई। बीडीओ शशिकांत शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्दी ही नये प्रमुख व उप प्रमुख के चयन के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button