RELIGION
साई बाबा के वार्षिक पूजा को लेकर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभ




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के सती घाट स्थित साई बाबा मंदिर में साई श्रद्धा संस्थान द्वारा शुक्रवार को वार्षिक पूजा को लेकर बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साई मंदिर परिसर में साई श्रद्धा संस्थान सती घाट पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया। को की 30 जुन को प्रातः 10 बजे हवन व साई बाबा के विशेष पूजन के साथ संपन्न होगा। जिसके पश्चात दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जो भक्तो के आने तक चलता रहेगा। मौके पर समिति के विजय राजभर, चंदन गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद, अजय जायसवाल, शिवजी जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

