सदर बीडीओ बने रोहित कुमार, प्रियंका राय का कुदरा हुआ तबादला




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व सीओ का तबादला हुआ है। जिसमे सदर प्रखंड के बीडीओ दीपचंद जोशी का तबादला कोचस कर दिया गया है। उनके जगह पर शिवसागर के बीडीओ जो पूर्व में सदर बीडीओ रहे रोहित कुमार को पुनः बक्सर पदस्थापित किया गया है। वही सदर अंचलाधिकारी प्रियंका राय का तबादला कैमूर के कुदरा में कर दिया गया है। जबकि उनके स्वास्थ्य रहने के कारण कार्यभार देख रही राजस्व पदाधिकारी निधि ज्योत्सना को बक्सर सदर अंचल का प्रभार रहेगा। वही अन्य प्रखंडों में बीडीओ का पदस्थापन हुआ है जिसमे इटाढ़ी बीडीओ प्रमोद कुमार, डुमराव संदीप कुमार पांडेय, राजपुर में सिद्धार्थ कुमार, चक्की स्मृति कुमारी शामिल है।
वही अन्य प्रखंडों के सीओ का पदस्थापन हुआ है जिसमे इटाढ़ी अनिल प्रकाश सिंह, सिमरी रणधीर प्रसाद, डुमराव रघुवीर प्रसाद, ब्रह्मपुर शंभूनाथ राम शामिल है।

