OTHERS

सत्य स्वराज फाउंडेशन का ब्लैंकेट ड्राइव का लक्ष्य हुआ पूरा, 100 जरुरतमंदो के बीच हुआ कम्बल का वितरण 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सत्य स्वराज फाउंडेशन द्वारा नवंबर महीने में कंबल वितरण का शुभारम्भ किया किया जो  साल के अंत 31 दिसंबर तक 100 कंबल वितरण कर अपना लक्ष्य पूरा किया। इसी के साथ पूरा हुआ ब्लैंकेट ड्राइव।

 

 

सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा समाज के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान  सराहनीय है। संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सर्दी के वस्त्र एवम कंबल वितरित किया है। इस बार फाउंडेशन द्वारा लगभग 100 कंबल वितरित किया जाना था। जो की 31दिसंबर रविवार की रात करीब 10 बजे फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, नितेश उपाध्याय, संजीव राय, आदित्य व अन्य द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन, रामरेखा घाट , नाथ बाबा मंदिर के पास लोगों को कंबल वितरित किया।

फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर के लोगो से अनुरोध किया की आपसभी  हमसे जुड़ सकते है तथा अपने पुराने वस्त्र (साफ करने के बाद) हमे दे सकते है तथा हमारे ब्लैंकेट ड्राइव में शामिल हो सकते है एवम फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए इस ब्लैंकेट ड्राइव को सफल बना सकते हैं। आपका ये प्रयास लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। फाउंडेशन आप सभी को 80 G के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button