सती घाट पर रामकथा का हुआ विश्राम, 8 जनवरी को भंडारे के साथ होंगी पूर्णाहुति




न्यूज विजन। बक्सर
महंत सुरेंद्र जी महाराज के सानिध्य में नगर के सती घाट गंगा तट पर स्थित लाल बाबा आश्रम परिसर में जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज के श्री मुख से चल रही राम कथा का विश्राम हो गया है। आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज की अगली कथा महाराष्ट्र में होगी।
आचार्य जी से अगली बार कथा सुनाने का लोगों ने किया आग्रह
सती घाट पर श्रद्धालुओं ने 8 दिनों तक काफी तन्मयता के साथ एकाग्रचित होकर राम कथा का रसपान किया.आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज की कथा इतनी रोचक रही की पुनः अगले साल आकर कथा सुनाने के लिए लोगों ने आग्रह किया. आचार्य जी ने भी निमंत्रण स्वीकार किया और पुनः आने का आश्वासन दिया।








परम पूज्य श्री लाल बाबा सरकार का 17वां निर्वाण दिवस
परम पूज्य श्री लाल बाबा सरकार का 17वां निर्वाण दिवस के अवसर पर चल रहे श्री राम कथा के विश्राम के बाद सती घाट पर अखंड कीर्तन प्रारंभ हो गया है. 11 दिवसीय इस आयोजन का 8 जनवरी को भंडारे के साथ पूर्णाहुति होंगी. लाल बाबा आश्रम के महंत सुरेंद्र जी महाराज ने राम कथा में शामिल सभी लोगों को अपनी तरफ से धन्यवाद कहा है. साथ ही सभी से अनुरोध किया है कि बढ़-चढ़कर भंडारे के कार्यक्रम में शामिल हो और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।



