सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत, बाल बाल बची पुत्री
बेटा बेटी के इलाज के लिए आ रहे थे बक्सर, घटना कोरान सराय-नारायणपुर पथ पर कांधरपुर गांव के समीप




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के नारायणपुर- कोरान सराय पथ पर कमधरपुर गांव के पास शुक्रवार को ईट लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार बाप, बेटे की मौत हो गई है जबकि बाइक पर बैठी मृतक की बेटी बाल बाल बच गई। घटना शुक्रवार को दिन के 11 बजे की है। जिसकी सूचना मिलते ही कोरान सराय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा दिया। वही घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है। मृतकों की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव निवासी 43 वर्षीय गणेश सिंह तथा उसका 10 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। जबकि गणेश की 12 वर्षीय बेटी मधु कुमारी इस दुर्घटना में बाल बाल बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश अपने पुत्र और पुत्री का इलाज के लिए गांव से बक्सर की तरफ आ रहा था। जिस पर बेटा और बेटी भी बैठी थी। कोरान सराय नारायणपुर पथ पर जैसे ही उनकी बाइक कमधरपुर से आगे बढ़ी कि बारिश के वजह से बाइक फिसल गई तथा तीनों गिर पड़े। इसी दौरान विपरित दिशा से ईंट से लदी एक ट्रैक्टर आ रही थी। बाइक से गिरने के बाद बाप बेटे ट्रैक्टर के आगे गिर गए थे तथा पूरी ट्रैक्टर दोनों को रौंदते हुए पार हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहा। मधु के सामने ही पलक झपकते उसके पिता व भाई की मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी जैसे ही गांव पर परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। और महिलाओ का रो रोकर बुरा हाल है। इधर स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है। कोरान सराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में बाप बेटे की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।









