सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, बाइक से जा रहे थे भरौली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलम्बर के समीप बोलेरो और बाइक में हुयी टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।








घटना के सम्बन्ध में जानकारी के अनुसार रामरेखा घाट के बिकाऊ यादव का पुत्र सोनू यादव और उसका दोस्त रौशन कुमार बाइक से यूपी के भरौली जा रहे थे। सोनू भरौली में दुकान चलाता है। युवक गोलंबर से यूपी जा रहा था उसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। सोनु सड़क पर गिर पड़ा। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो के चपेट में आ गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सोनु को सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले में जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



