शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सामाजिक सौहार्द के संदेश का प्रचार-प्रसार के लिए माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा
रुद्रा गुरुकुल संस्था के चार सदस्यीय टीम का बक्सर गोलंबर पर हुआ भव्य स्वागत




न्यूज विजन बक्सर
रुद्रा गुरुकुल संस्था के चार सदस्यीय टीम माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर तिरंगा लहराने के बाद सोमवार को बक्सर पहुंची। शहर के गोलंबर पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने पर्वतारोहण अभियान में शामिल अभिराम संुदर, विकास ओझा, कविता सिंह और शिव द्विवेदी को बुके व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। रुद्रा गुरुकुल के संस्थापक अभिराम ने बताया कि माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सामाजिक सौहार्द के संदेश का प्रचार-प्रसार करना है। गोलंबर स्थित पार्क में स्वागत करने वालों की खासी भीड़ जुटी हुई थी। वहां मौजूद लोगों के बीच सभी पर्वतारोहियों ने अपने अनुभव को साझा किया। उनके सिद्धांत और उद्देश्यों को सुन जिले के लोग अपने को गर्वान्वित महसूस कर रहे थे। मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा, स्थाई सशक्त समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, राजू राय, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, मिथिलेश सिंह, राजीव पाठक समेत दर्जनों लोगों ने रुद्रा गरुकुल के सभी सदस्यों को बधाई दी।

