शशि यादव की पुण्य स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खैराबाद ने 2-0 पटना को हरा पंहुचा फ़ाइनल में




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में शशि यादव की 18 वीं पुण्य स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पटना बनाम खैराबाद (आजमगढ़) के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मो. फारुख खान ने गुब्बारा उड़कर किया। जिसके पश्चात राष्ट्रगान असलम खान द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मध्य मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।








उद्घाटन के पश्चात दूसरे दिन का मैच आरम्भ होने के पूर्व शशि यादव इस स्मृति में 1 मिनट का मौन भी रखा गया। इसके बाद पटना बनाम खैराबाद के बीच एक रोमांचक फुटबॉल मैच खेला गया। जिसमे संघर्षपूर्ण खेल प्रदर्शन कर खैराबाद ने पटना को 2-0 से हराकर फाइनल में अपना जगह पक्का किया। फ़ाइनल मैच 22 फरवरी को चेनारी बनाम खैराबाद खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता के संयोजक दीपक यादव ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
मैच के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि अखिलेश मंडल, राम इकबाल सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल पासवान, सलीम अंसारी, बैजनाथ पहलवान, आचार्य सुरेंद्र सिंह, अंतर्राष्ट्रीय संत शिव नारायण, लाल बाबू सिंह, डॉक्टर विनय कुमा,र संजय सिंह राजनेता, बैजनाथ यादव, जगदीश पहलवान, श्याम प्रकाश, अजय कुमार चौधरी, अजय यादव वही आयोजन में सहयोगी के रूप में चंदन यादव, नंदन यादव, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह, बबलू कुमार, क्षितिज केसरी, सद्दाम हुसैन, राहुल यादव शामिल रहे।



