RELIGION
वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के साथ मां दुर्गा का पट खुला




न्यूज विजन । बक्सर
दुर्गा पूजा के नौ दिवसीय अनुष्ठान पर्व शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा हुई, वही देर शाम सप्तमी तिथि में मां दुर्गा के प्रतिमाओं के पट खुलने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ शहर के मल्लाह टोली में श्री वीर एकलव्य कला निकेतन मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा का पट खोला गया।

पट खोलने के दौरान बनारस के मशहूर डमरू वाले की बेहतर प्रस्तुति के साथ एक एक प्रतिमाओं का पट खोलने के पश्चात अंत में मां दुर्गा के पट खोला गया। पट खुलने के साथ मां दुर्गा की भव्य आरती भी की गई, इस दौरान पंडाल श्रद्धालुओ से भरा रहा। साथ ही मां के जयकारे लगाते रहे। वही आकर्षक डेकोरेशन किया गया था। लोग पंडालों में जाकर मां की प्रतिमाओं के दर्शन करना आरंभ कर दिए।









